Messages

वर्ष १९३२ में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी के मसूरी आगमन पर बिड़ला भवन में,श्री पदमपत सिघानिया जी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन हुआ जिसमे उत्तर प्रदेश के कतिपय उधौगपति एवं मसूरी के संभ्रात नागरिको ने निर्णय लिया की मसूरी में एक स्थान क्रय किया जाय जिसमे महात्मा गाँधी जी के आगमन पर विशिष्ठ कार्यक्रम आयोजित कियेजा सके| उसके फलस्वरूप आवासीय स्थल क्रय किया गया और
श्री गाँधी निवास सोसायटी के नाम से पंजीकरण कराया गया| श्री पदमपत सिघानिया,श्री गुज्जरमल मोदी, श्री मोहन लाल अग्रवाल,श्री मदन लाल आहूजा,श्री पी.सी.हरी, डॉ आनन्द प्रकाश,श्री वी.एन.सिंह,श्री.के.सी.खनना,श्री पुष्कर नाथ तनखा एवं डॉ जे.आर.गोयाल आदि के अथक प्रयासों से भवन का जिनोधार हुआ,तथा सोसायटी द्वारा विभिनन प्रकार के सेवा कार्य चलाये जानेलगे|