Mussoorie | विशेषताएं

विशेषताएं

विविध शैक्षणिक विषयों के साथ सदाचार,शिष्ट व्यवहार के लिए नियमित नैतिक शिक्षा|

घर तथा विद्यालय के वातावरण में सामंजस्य उतत्न्न करने के लिए अभिभावक सम्पर्क|

शिशु के समुचित विकास मार्ग में आने वाली समस्याओं पर पारस्परिक विचार विमर्श के लिए मातरू एवं अभिभावक समेलन|
बालकों में नेतृत्व व्यवस्था के लिए शिशु भारती/छात्र संसद|

भाव व्यक्त करने तथा योग्य विचारो को ग्रहण करने के लिए शिशु सभा/बाल सभा का आयोजन|

गौरवशाली इतिहास एवं स्वाभिमान युक्त वर्तमान को शिशु के मन पर अंकित करने के लिए समय-समय पर सांस्कृतिक एतिहासिक एवं धार्मिक श्रधा केन्द्रों,गौरव पूर्ण स्थानों नवनिर्मित स्थलों की देश दर्शन यात्रा कराना|

शिशु के जीवन में सहकार्य,सहयोग व आत्मीयता से पूर्ण सामाजिक जीवन उत्पन्न करने तथा साहसी वृति निर्माण करने के लिए शिशु/बाल शिबिर का आयोजन|

सामान्य ज्ञान वृधि तथा बाहर के सामाजिक जीवन से परिचित कराने के लिए नगर भ्रमण|

प्राकृतिक सौंदर्य की अनुभूति कराने तथा प्रकृति की गोद में बैठकर सीखने के लिए वन विहार| विद्यालय के उत्सव जैसे बसन्त पंचमी के उपलक्ष पर सरस्वती पूजन होली तथा रक्षाबंधन आदि पर्व का सामूहिक आयोजन|

शारीरिक विकास के लिए विविध प्रकार के खेलकूदके साधनों तथा शारीरिक कार्यक्रमों का आयोजन|

स्वाध्याय ज्ञान वृधि एवं नवीनतम जानकारी के लिए पुस्तकालय तथा वाचनालय की व्यवस्था| टेलिविजन/सी.डी/डी.वी.डी. के माध्यम से शिक्षण कार्य कराना|

नैतिक गुणों के विकास के लिए,रामायण,गीता,महाभारत आदि के अंशो तथा श्लोको,मंत्रो को कंठाग्र कराना तथा हितोपदेश,पंचतंत्र आदि की कहानियों सुनाना एवं चलचित्र के माध्यम से दिखाना| सुजनात्मक शक्ति बठाने हेतु हस्तलिखित पत्रिका का सम्पादन|

घोस वाढय यंत्रो व संगीत का ज्ञान कराना|

कम्प्युटर एवं विज्ञान प्रयोगशाला|